- जेटली की मई में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी
- गोयल के पास अभी रेलवे और कोयला मंत्रालय का जिम्मा
नई दिल्ली. अरुण जेटली ने गुरुवार को फिर से वित्त मंत्रालय संभाल लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर उन्हें फाइनेंस और कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का जिम्मा सौंपने के निर्देश दिए। जेटली ने मंत्रालय पहुंचकर काम शुरू कर दिया।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जेटली तीन महीने से घर से ही काम कर रहे थे। मई में सर्जरी होने के तीन हफ्ते बाद उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी दी गई थी। जेटली की अनुपस्थिति में रेल मंत्री पीयूष गोयल को दोनों मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। पीयूष गोयल के प्रभार संभालने से पहले जीएसटी काउंसिल की बैठकों में जेटली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होते रहे। जेटली 9 अगस्त को संसद भी पहुंचे थे। उस दिन उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए वोटिंग में हिस्सा लिया था। गोयल के पास अभी रेलवे और कोयला मंत्रालय का प्रभार है।
Comment Now