Saturday, 24th May 2025

अनूपपुर-चिरमिरी सेक्शन में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बाधित होने से कई ट्रेनें हुई रद्द

Wed, Aug 22, 2018 6:32 PM

चिरमिरी-बिलासपुर और रींवा-चिरमिरी के यात्रियों को मनेंद्रगढ़ में उतार कर ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं

चिरमिरी। अनूपपुर से चिरमिरी आ रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे बुधवार तड़के 5 बजे पाराडोल और चिरमिरी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। सिंगल ट्रैक होने के चलते अनूपपुर-चिरमिरी सेक्शन की कई ट्रेनों और मालगाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। चिरमिरी से हर रोज कोयला मालगाड़ियों के जरिए अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है। 

 

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच चुके हैं। सुबह करीब 11 बजे तक मालगाड़ी के डिब्बों के हटाने के लिए क्रेन नहीं पहुंच पाई थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक से डिब्बे हटाने और उसे सुधारने में काफी वक्त लग सकता है। सुबह की दो ट्रेनें चिरमिरी-बिलासपुर और रींवा-चिरमिरी के यात्रियों को मनेंद्रगढ़ में उतार कर ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं। संभावना है कि चिरमिरी-अनूपपुर सेक्शन की सारी ट्रेनें बुधवार को रद्द रहेंगी। इस सेक्शन में अनूपपुर से रोजाना 5 ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों का आवागमन रहता है। ऐसे में इस सेक्शन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery