इंदौर। प्रदेश में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। मंदसौर में मंगलवार रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी है। तेज बारिश से शिवना नदी उफान पर है। वहीं तेलिया तालाब में लबालब होने की कगार पर पहुंच गया है। लगातार हाे रही बारिश से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया है। मल्हारगढ़ के रेतम बैराज बांध में जल स्तर बढ़ने से बुधवार सुबह दो गेट खोलने पड़े। तेज बारिश के बाद नदी नाले उफान पर होने से मल्हारगढ़-जीरन सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है।
24 घंटों में बारिश की स्थिति : खजुराहो - .6, सतना - 1.6, रीवा - 10.2, सीधी - 8.4, भोपाल - 8.4, इंदौर - 42.7, उज्जैन - 69, रतलाम - 69, दमोह -1, सागर - .2, गुना - 15, शाजापुर 46, रायसेन - 16.8, होशंगाबाद - 4, बैतूल - 7.2, पचमढ़ी - 6, खंडवा - 139, खजुराहो - 18, धार - 146.9, मालांजखंड -.8, उमरिया - 11.4, टीकमगढ़ - 3, श्योपुरकलां -37 मिमी बारिश हुई।
मंदसौर में रातभर से हो रही बारिश : मंदसौर में पूरे जिले में रातभर से बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के बाद मल्हारगढ़ में निचली बस्तियों में पानी घुस गया है। बांडा खाल में सड़क पर तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे घरों में पानी घुस गया। पुराने बाजार में भी कमर तक पानी भर गया, जिससे ईदगाह जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मल्हारगढ़ के रेतम बैराज बांध में जलस्तर बढ़ने से बुधवार को 4 गेट खोल दिए गए। वहीं मल्हारगढ़ से रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया है। ग्राम पटलावद में पुल पर पानी आने से स्कूली बच्चों को लोगों ने नदी पार करवाया। वहीं खजूरी रुंडा मैं तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। अंसार नदी पर बना पुल पानी में डूब गया है, जिस कारण बरड़िया-अमरा से बालोदा मार्ग में आवाजाही बंद हो गई।
इंदौर में तालाब के दो गेट खुले : सोमवार शाम छह बजे से मंगलवार रात तक 26 घंटे में करीब तीन इंच पानी (75.1 मिलीमीटर) बरस चुका है। इससे यशवंत सागर में सालभर की जरूरत का पानी आ गया है। 19 फीट क्षमता वाले इस तालाब के लगातार पानी अाने से दो गेट खोल दिए गए हैं। वहीं अन्य तालाब भी आधे से ज्यादा भर गए हैं। अब तक 549.7 मिमी (21.6 इंच) पानी गिर चुका है। हालांकि अब भी यह इस वक्त की औसत बारिश से कम है। गौरतलब है कि 21 अगस्त तक 605 मिलीमीटर (23.81 इंच) बारिश होनी चाहिए।
उज्जैन में रात में हुई तेज बारिश : उज्जैन में मंगलवार रात को तेज बारिश के बाद बुधवार को भी रिमझिम बारिश हो रही है। 24 घंटे शहर में पौने तीन इंच पानी बरसा। अब तक शहर में 27 इंच बारिश हो चुकी है, जो अब तक की औसत बारिश से 2 इंच ज्यादा है। रात 11 बजे शिप्रा के त्रिवेणी स्टाप डेम पर 18 फीट पानी था। इंदौर के यशवंत सागर का एक गेट रात 11.50 बजे 3 फीट खोला गया इससे गंभीर डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। गंभीर डेम में 17 घंटे में 300 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी आया। सुबह 8 बजे डेम का जलस्तर 1072 एमसीएफटी था, रात 1 बजे यह बढ़कर 1372 एमसीएफटी हो गया। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। पिछले साल इस अवधि में 220.048 एमसीएफटी पानी था।
आगे क्या : मौसम एक्सपर्ट एसके नायक ने बताया कि अब यह सिस्टम उत्तरी- पश्चिमी मप्र होता हुआ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की ओर चला जाएगा। इस कारण दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा। गुरुवार से बारिश की गतिविधि कम हो सकती है।
Comment Now