मुंबई. शहर के परेल इलाके में 18 मंजिला क्रिस्टल टॉवर की 12वीं मंजिल पर बुधवार सुबह करीब नौ बजे भीषण आग लग गई। धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तबीयत बिगड़ने के बाद 16 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इमारत में फंसे करीब 35 लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया।
फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पहले अनुमान था कि आग छोटी है और इस पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। हालांकि, बाद में इसकी तीव्रता का स्तर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया। ऊंचाई की वजह से आग को बुझाने में दिक्कतें आईं। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
सोसायटी पर दर्ज होगा केस : फायर डिपार्टमेंट के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि इस इमारत में आग बुझाने के प्रबंध नहीं किए गए थे। ऐसे में सोसायटी पर केस दर्ज किया जाएगा। बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसमें बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी गई है।
Comment Now