Saturday, 24th May 2025

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर: सेंसेक्स ने 38403 और निफ्टी ने 11582 का स्तर छुआ

Tue, Aug 21, 2018 6:17 PM

शुरुआती कारोबार में बीएसई के 19 में से 15 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त

पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स को 615.19 अंक का फायदा
घरेलू निवेशकों ने सोमवार को 593.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

 

मुंबई. शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। सेंसेक्स 38,360.32 पर खुला और कुछ ही देर में 38,402.96 का उच्च स्तर छू लिया। निफ्टी की शुरुआत 11,576.20 से हुई और 11,581.75 का हाई बनाया। शुरुआती कारोबार में बीएसई के 19 में से 15 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3% उछाल आया। हालांकि, 15 मिनट के कारोबार में ही बाजार ने पूर बढ़त गंवा दी और दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए। इसके बाद उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

सेंसेक्स सोमवार को 330.87 अंक की बढ़त के साथ 38,278.75 पर बंद हुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 81 प्वाइंट ऊपर 11,551.75 पर हुई। ये दोनों अब तक के सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर हैं। घरेलू निवेशकों ने सोमवार को 593.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। विदेशी निवेशकों ने 483.04 करोड़ की बिकवाली की

विदेशी बाजारों का हाल: जापान के निक्केई में मंगलवार को 0.15% और शंगाई कंपोजिट इंडेक्स में 1.43% तेजी देखी गई। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग भी शुरुआती कारोबार में 0.39% बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। अमेरिका का डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी सोमवार को 0.35% ऊपर बंद हुआ।

रुपए में 24 पैसे की मजबूती: डॉलर के मुकाबले रुपए में मंगलवार को भी मजबूती आई। यह 24 पैसे की बढ़त के साथ 69.58 पर आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन और यूरोप पर करंसी दरों में हेर-फेर का आरोप लगाया। ब्याज दरें बढ़ाने पर ट्रंप ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की निंदा भी की। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक इन्हीं वजहों से एक्सपोर्टर और बैंकों ने मंगलवार को डॉलर की बिकवाली की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery