Monday, 14th July 2025

इमरान चाहते हैं भारत-पाक क्रिकेट जल्द शुरू हो, नवाज समर्थित सेठी की जगह एहसान को बनाया पीसीबी चीफ

Tue, Aug 21, 2018 6:08 PM

नजम सेठी ने सोमवार को इस्तीफा दिया, इसके तुरंत बाद इमरान ने एहसान मनी की नियुक्ति का ऐलान कर दिया

- भारत-पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को होना है मैच

 

- आईसीसी अध्यक्ष भी रहे हैं पीसीबी के नए चेयरमैन एहसान मनी

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने एहसान मनी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मनी का कहना है कि इमरान भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। आम चुनाव के दौरान सेठी और इमरान के रिश्तों में तल्खी देखी गई थी। सेठी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थक माने जाते हैं। इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने एहसान मनी को पीसीबी प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। उनके पास इस काम के लिए काफी योग्यता है।

सेठी ने कहा- शपथग्रहण का ही इंतजार था : सेठी ने इस्तीफा देते हुए कहा, "पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए मैं नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहा था। मेरी ओर से पीसीबी को ढेर सारी शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं कि हमारी क्रिकेट टीम और मजबूत होगी। ईद मुबारक! पाकिस्तान जिंदाबाद।" सेठी ने इस्तीफा देने के बाद यह भी कहा कि अब इमरान खान को पीसीबी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए।

भारत-पाक के बीच साढ़े पांच साल से नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज : दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जनवरी 2013 में हुई थी। इसे भारत ने 2-1 से जीत लिया था। हालांकि, दोनों ने पिछला मैच 18 जून 2017 को चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था। यह फाइनल था जिसमें पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। दोनों के बीच अगला मुकाबला एशिया कप में 19 सितंबर को होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery