जकार्ता. 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को निशानेबाज दीपक कुमार ने भारत के लिए पदक जीता। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के यांग हाओरन ने जीता। चीनी ताइपे के लू सुआचान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले रवि कुमार चौथे नंबर पर रहे। उधर, बैडमिंटन में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। भारतीय टीम को जापान ने 3-1 से हराया।
रजत पदक जीतने पर बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर दीपक को बधाई दी। राज्यवर्धन सिंह एथेंस ओलिंपिक के रजत पदक विजेता रह चुके हैं।
Comment Now