जगदलपुर.संभाग के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में बारिश हो रही है। रविवार की दोपहर को 3 से साढ़े चार बजे के बीच शहर और आसपास केइलाकों में जोरदार बारिश हुई। डेढ़ घंटे में 36.9 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड की गई।
सोमवार तक बारिश में तेजी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। भारी बारिश का अलर्ट अगले 24 घंटे के लिए जारी किया है। बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र की आेर छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर पर स्थित भोपालपटनम के तिमेड़ घाट में इंद्रावती नदी पर 17 मीटर ऊंचा जो पुल बनाया जा रहा है वो भारी बारिश के चलते डूब गया है। गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ जाने से बैक वाटर के कारण इंद्रावती का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया, जिससे भोपालपटनम के कई हिस्सों में पानी भर गया है।
सिस्टम मजबूत होने से अति बारिश की चेतावनी :रविवार की रात तक सिस्टम मजबूत हुआ। इसके चलते यहां पर एक दो जगह अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम वैज्ञानिक आर के सोरी ने बताया कि 6 दिन पहले भी बंगाल की खाड़ी और ओडिशा पर इसी तरह का सिस्टम बना था। जिसके चलते काफी बारिश हुई थी। भैरमगढ़, उसूर जैसे क्षेत्रों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई थी।
ओडिशा से जब लो प्रेशर क्राॅस करता है तो झुकाव बीजापुर, सुकमा की ओर रहता है :नॉर्थ वेस्ट बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के तटीय इलाकों पर जब लो प्रेशर बनता है। मजबूत होने पर यह सिस्टम जैसे ही ओडिशा क्राॅस करता है, इसका झुकाव बस्तर पहुंचते तक दक्षिणी पश्चिमी दिशा की ओर हो जाता है। इसके बाद यह दो रूट पर आगे बढ़ता है। पहले बीजापुर,दंतेवाड़ा, सुकमा जैसे इलाकों से राजनांदगांव की ओर जाता है। इसी तरह दूसरा रूट कोंडागांव,धमतरी से रायपुर होते हुए कई बार अंबिकापुर तक जाता है। जहां से यह गुजरता है वहां बारिश होती रहती है।
Comment Now