Friday, 23rd May 2025

अटल जी की अस्थियां 21 अगस्त को आएंगी छत्तीसगढ़, राजिम की त्रिवेणी में होगा विसर्जन

Mon, Aug 20, 2018 1:49 AM

रायपुर में बीजेपी मुख्यालय और फिर टाउन हॉल में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा

रायपुर।पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 21 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगी। इन अस्थियों को राजिम के त्रिवेणी संगम में विसर्जित किया जाएगा। विसर्जन से पूर्व अटल जी की अस्थियों को भाजपा मुख्यालय और फिर लोगों के दर्शन के लिए शास्त्री चौक स्थित टाउन हॉल में रखा जाएगा। रायपुर में सर्वदलीय शोक सभा भी होगी।

 

- भाजपा मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई। दिल्ली से अटल जी की अस्थि कलश रायपुर आएगा और फिर यहां से महानदी, पैरी नदी और सोढुर नदी के संगम स्थल राजिम में विसर्जन होगा। प्रदेश भर में 22 अौर 23 अगस्त को शोक सभा करने का भी निर्णय लिया गया है। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी अस्थि कलश लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। वहां से मंगलवार को अस्थियां रायपुर लाई जाएंगी। यहां पर एयरपोर्ट पर उनको नमन करने के साथ ही प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी ले जाने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

अटल चौक का होगा रेनोवेशन :हर गांव मे अटल चौक का रेनोवेशन किया जाएगा। प्रदेश में 10 हजार अटल चौक का नवीनीकरण होगा। राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों का नामकरण भी अटल जी के नाम से कैसे किया जाए इस पर भी बैठक में चर्चा की गई है।

अमित शाह की 24 काे आएंगे छत्तीसगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर नई तारीख तय हो गई है। अब वह 24 अगस्त को आएंगे। पहले उनका 22 अगस्त के आने का कार्यक्रम था, लेकिन राजकीय शोक के चलते दौरा टल गया। शाह बूथ स्तर के साथ ही शक्ति केंद्र प्रभारियों और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं 30 अगस्त से शुरू होने वाला विकास यात्रा का दूसरा चरण अब 5 सितंबर से होगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery