Saturday, 24th May 2025

एशियाडः अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने भारत का खाता खोला, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Mon, Aug 20, 2018 1:40 AM

मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में पहुंचने से चूकी

  • रवि ने इंचियोन एशियाड में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल का ब्रॉन्ज मेडल रवि के नाम 

 

 

जकार्ता. शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया। इन दोनों निशानेबाजों की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अपूर्वी और रवि ने फाइनल में 429.9 का स्कोर किया। रवि और अपूर्वी की जोड़ी क्वालिफिकेशन में 835.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। इन एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रवि और अपूर्वी को ट्वीट कर बधाई दी।

गोल्ड मेडल पर चीनी ताइपे का कब्जा : इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीनी ताइपे के नाम रहा। चीनी ताइपे (ताइवान) के यिंगशिन लिन और शाओचान लू की जोड़ी ने 494.1 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया। सिल्वर मेडल चीन ने जीता। चीन के रूझू झाओ और हाओरन यंग ने 492.5 का स्कोर कर किया। इससे पहले सुबह भारत प्रशंसकों को तब झटका लगा, जब मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई। मनु-रवि की जोड़ी पदक की तगड़ी दावेदार मानी जा रही थी। 

 

 

पदक तालिका

क्रम देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 चीन 5 3 2 10
2 कोरिया 2 2 2 6
3 इंडोनेशिया 1 1 0 2
4 चीनी ताइपे 1 0 3 4
5 थाईलैंड 1 0 1 2
9 भारत 0 0 1

1

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery