Saturday, 24th May 2025

एशियाड : बजरंग पुनिया ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, फ्रीस्टाइल 65 किग्रा फाइनल में जापान के पहलवान को हराया

Mon, Aug 20, 2018 1:37 AM

सुशील का एशियाड में पदक जीतने का सपना टूटा, क्वालिफिकेशन में भारतीय पहलवान को हराने वाले बेतीरोव क्वार्टर फाइनल में हारे

  • बजरंग ने प्रीक्वार्टर, क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले 4 मिनट से कम समय में जीते
  • बजरंग 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में 61 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं

 

 

 

जकार्ता. 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत का दूसरा पदक पक्का किया। उन्होंने फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारतीय पहलवान का मुकाबला जापान के तकातानी डियाची से होगा। वहीं भारत की स्टार रेसलर सुशील कुमार का पदक जीतने का सपना टूट गया। वे फ्रीस्टाइल 74 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में ही हार गए। 

 

 

प्री-क्वार्टर से सेमीफाइनल तक हर मुकाबला दूसरे राउंड में ही जीत लियाः बजरंग ने सेमीफाइनल में मंगोलिया के पहलवान बाचुलुन बतमागनाई को 10-0 से हराया। बजरंग ने 3 मिनट के पहले राउंड में 8 अंक की बढ़त ली। दूसरे राउंड में 56 सेकंड ही हुए थे कि बजरंग ने 2 की अंक बढ़त बना ली। जिससे उनकी बाचुलुन के खिलाफ कुल बढ़त 10 अंक की हो गई। इसके बाद रेफरी ने बजरंग को विजेता घोषिथ कर दिया। रेसलिंग में जैसे ही कोई खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 अंक की बढ़त बना लेता है, उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है। इससे पहले बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में तजाकिस्तान के फैजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से हराया था। यह मुकाबला भी उन्होंने दो राउंड और 3 मिनट 31 सेकंड में अपने नाम किया था। बजरंग ने प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबला भी दूसरे राउंड में ही अपने राउंड कर लिया। उन्होंने उज्बेकिस्तान के खासनोव सिराजुद्दीन के खिलाफ पहले राउंड में 6 अंक की बढ़त ली। दूसरे राउंड में 58 सेकंड में ही 4 अंक की और बढ़त बना ली। इसके साथ ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सुशील का एशियाड में 12 साल बाद मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गयाः दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का 12 साल के लंबे अंतराल के बाद एशियाई खेलों में पदक जीतने का सपना टूट गया। रविवार को सुशील को फ्रीस्टाइल 74 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन में बहरीन के एडम बेतीरोव से 3-5 हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सुशील के लिए एक ही सूरत में पदक की उम्मीद बची थी कि बेतीरोव फाइनल में पहुंच जाते। इससे सुशील को ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेपीचेज में उतरने का मौका मिल जाता। लेकिन क्वार्टर फाइनल में जापान के फूजीनामी यूही ने बेतीरोव को 8-2 से हरा दिया। इसके साथ ही सुशील एशियाई खेलों से बाहर हो गए। 

अच्छी शुरुआत के बाद प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने बाजी मारीः कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाने वाले सुशील जार्जिया में दो बार अभ्यास करने के बाद एशियाई खेलों में उतरे थे। उन्होंने विश्वास जताया था कि वे इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, लेकिन बहरीन के पहलवान ने सुशील का सपना तोड़ दिया। इस प्रतियोगिता में सुशील ने क्वालिफिकेशन के पहले दौर में अच्छी शुरुआत करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल की। लेकिन इसके बाद बेतीरोव ने सुशील को टैकल करते हुए एक अंक हासिल किया। दूसरे दौर में बेतीरोव भारतीय पहलवान पर भारी दिखे। उन्होंने सुशील को पीली रेखा दायरे से बाहर कर 5 अंक हासिल कर लिए। सुशील इस बीच एक अंक हासिल कर पाए। नतीजा 5-3 से बेतीरोव के पक्ष में रहा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery