Wednesday, 28th May 2025

मध्य प्रदेश: शिवपुरी के सुल्तानगढ़ झरने में फंसे सभी 45 लोग बचाए गए, बहे लोगों की तलाश जारी

Thu, Aug 16, 2018 7:04 PM

गुरुवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम ने झरने में बहे लोगों की तलाश शुरू कर दी

भोपाल.मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुल्तानगढ़ झरने में बुधवार शाम अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे सभी 45 लोग बचा लिए गए हैं। ये लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां पिकनिक मनाने के लिए आए थे। 5 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया। बाकी 40 लोग रस्सी के सहारे बाहर निकाले गए। एसपी हिंगानकर ने बताया कि झरने में फंसे हुए लोगों का निकाल लिया गया है। वहीं, झरने में बहे लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह से ऑपरेशन शुरू कर दिया।

 

अचानक पानी आने से फंसे थे झरने में नहा रहे लोग : पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे 45-55 लोग झरने में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक से झरने में जलस्तर बढ़ गया। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी दौरान कई लोगों के झरने में बह जाने की सूचना है। जबकि 45 लोग झरने के बीच में फंस गए। इन सभी 45 लोगों को करीब 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया। अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया था। टीआई अमित शर्मा ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग झरने में बहे हैं। शुरुआत में 10-11 लोगों के बहने की सूचना आई थी। लेकिन, अब तक 6 लोगों के परिजनों ने अपने बच्चों के लापता होने की सूचना दी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बिना सूचना के बांध का पानी छोड़ा गया जिससे अचानक झरने का जलस्तर बढ़ा और यह हादसा हुआ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery