Monday, 14th July 2025

नस्लीय टिप्पणी: भारतीय रेस्तरां में खाने के बाद अमेरिकी ने एफबी पर लिखा- शायद अल कायदा को पैसे दे रहा हूं

Thu, Aug 16, 2018 6:47 PM

रेस्तरां में आरोपी और उसके परिवार का स्वागत भारतीय रीति-रिवाज से किया गया था

- 2006 में अपने परिवार के साथ कानूनी रूप से अमेरिका गए थे ताज सरदार
- 2010 में उन्होंने ऐशलैंड में रेस्तरां खोला था

 


न्यूयॉर्क.    अमेरिका पर भारतीय मूल के रेस्तरां मालिक पर नस्लीय टिप्पणीकरने का मामला सामने आया है। रेस्तरां में आए एक ग्राहक और उसके परिवार का स्वागत भारतीय रीति-रिवाज से किया गया था। खाना खाने के बाद उसने रेस्तरां का फोटो क्लिक किया था। बाद में उसने फोटो को टैग करते हुए फेसबुक पर लिखा कि शायद मैं अल कायदा को पैसा दे रहा हूं। 
ऐशलैंड में किंग्स डिनर के नाम से रेस्तरां चलाने वाले ताज सरदार ने बताया, "यह कमेंट पढ़ने के बाद काफी दुख हुआ। मैं समझ नहीं पाया कि क्या वह गंभीर था? सरदार ने बताया कि वह 2010 से ऐशलैंड में रह रहे हैं। उम्मीद है कि उस व्यक्ति के साथी मुझे बाहर निकालने की कोशिश नहीं करेंगे।" 

 

प्रशासन से मिला सपोर्ट : फेसबुक पर नस्लीय टिप्पणी होने के बाद ताज सरदार को उनके दोस्तों का समर्थन मिल रहा है। वहीं, ऐशलैंड के मेयर स्टीव गिलमोर ने तीन सिटी कमिश्नर के साथ रेस्तरां का दौरा किया और सरदार को सांत्वना दी। गिलमोर ने कहा कि शहर में नस्लीय बर्ताव करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। ताज सरदार अपने परिवार के साथ कानूनी रूप से 2006 में अमेरिका गए थे। 2010 में उन्होंने ऐशलैंड में यह रेस्तरां खोला था। 

 

आरोपी को नौकरी से निकाला गया: सूत्रों के मुताबिक, नस्लीय टिप्पणी करने वाले शख्स को पोर्ट्समाउथ इमरजेंसी एम्बुलेंस सर्विस ने बर्खास्त कर दिया है। कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के बारे में जानकारी मिली है। हम और हमारी 650 सदस्यों की टीम इसके लिए ताज सरदार से माफी मांगते हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery