विलर पेरोसा (इटली). क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल क्लासिको में खेले। चैंपियंस लीग फाइनल में खेले, लेकिन उनके लिए इटली के फैंस ने जैसा उत्साह और प्यार दिखाया, वैसा उन्होंने कहीं नहीं देखा होगा। वे रविवार को अपने नए क्लब युवेंटस की ओर से पहली बार खेलने उतरे। यह मैच युवेंटस के होम ग्राउंड एलाइंज एरिना में नहीं बल्कि तूरिन से 60 किमी दूर विलर पेरोसा गांव में खेला गया। इस गांव की आबादी सिर्फ 4 हजार है। लेकिन रोनाल्डो को देखने के लिए 5 हजार लोग पहुंच गए।
रोनाल्डो 45 मिनट तक ग्राउंड पर रहे : रोनाल्डो जैसे ही मैदान पर पहुंचे, फैंस ने उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। फैंस चिल्ला रहे थे- 'रोनाल्डो, हमारे लिए चैंपियंस लीग का खिताब जीतना'। वे मैच में 45 मिनट मैदान पर रहे। जब वे पहले हाफ के बाद बाहर जा रहे थे, तब एक फैंस आकर उनके गले से लिपट गया। युवेंटस ने यह मैच 5-0 से जीता। रोनाल्डो ने मैच में दो गोल किए। पहला गोल आठवें मिनट में किया। मैच के बाद खिलाड़ियों ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और फोटो क्लिक करवाए।
600 पुलिसकर्मियों ने की सुरक्षा : 5 हजार लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए 600 पुलिसकर्मी लगाने पड़े। इस गांव में रहने वाले लोगों को एड्रेस प्रूफ और मैच का टिकट दिखाकर ही एंट्री मिल पाई। युवेंटस क्लब के मालिकाना हक वाला एगनेली परिवार 1955 से हर साल युवेंटस और युवेंटस बी के बीच फ्रेंडली मुकाबला आयोजित करता है। युवेंटस बी इस गांव की क्लब टीम है। इस मैच का उद्देश्य इस गांव की टीम को बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और सीखने का मौका देना है। इस मैच को देखने के लिए चार घंटे पहले से ही लोग पहुंच गए थे। इस कारण तूरिन से यहां तक के रास्ते पर जाम लग गया था।
Comment Now