रायपुर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की तबीयत बिगड़ने के कारण मंगलवार सुबह उनको मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल सुबह राजभवन में नाश्ता कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। राज्यपाल टंडन के साथ उनके परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं।
- 91 साल के बलरामजी दास टंडन को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। राज्यपाल के अस्पताल में भर्ती होने पर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। अस्पताल में करीब 50 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राज्यपाल को अस्पताल के एक वार्ड में रखा गया है। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन द्वारा राज्यपाल के स्वास्थ्य से संबंधी कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया।
Comment Now