श्रीनगर. भारतीय सेना ने सोमवार देर रात तंगधार सेक्टर में एलओसी पार करने में घुसपैठियों की मदद कर रहे दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई। सेना ने भी इसका जवाब दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सेना ने बिना उकसावे के सीजफायर वॉयलेशन और बार-बार हो रही घुसपैठ की कोशिशों का रोकने के लिए सुनियोजित ऑपरेशन चलाया था।
पिछले दो दिनों में घुसपैठ की कोशिश रोकने में सेना के दो जवान शहीद हो गए। सोमवार को तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे विफल कर दिया गया। इस दौरान सेना का जवान पुष्पेंद्र सिंहशहीद हो गए। इससे पहले, बारामूला में रविवार की शाम को रुस्तम पोस्ट के पास एक जवान शहीद हो गया था।
बांदीपोरा में रोकी गई थी बड़ी घुसपैठ: 6 अगस्त को सेना ने बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एलओसी पर बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया था। उस वक्त भी पाकिस्तानी सेना
की फायरिंग की आड़ में आठ घुसपैठियों का एक दल सीमा पार करने की कोशिश में था। सुरक्षा बलों ने इन्हें रोकना चाहा, तो इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। सेना का एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए।
Comment Now