Monday, 26th May 2025

डॉलर पहली बार 70 रुपए का हुआ, इस साल रुपए में 10% गिरावट; एशियाई करंसी में सबसे खराब प्रदर्शन

Tue, Aug 14, 2018 6:28 PM

रुपया सोमवार को 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ

मार्च 1973 में एक डॉलर का मूल्य 7.19 रुपए था

 

मुंबई. एक डॉलर मंगलवार को 70 रुपए का हो गया। कारोबार के दौरान रुपए ने 70.09 का सबसे निचला स्तर छुआ। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 0.2% ऊपर 69.78 पर हुई। लेकिन, कुछ ही देर में गिरावट आई और यह पहली बार 70 के पार चला गया। रुपया सोमवार को 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

रुपए के 5 निचले स्तर

तारीख डॉलर के मुकाबले रुपया
14 अगस्त 2018 70.09
13 अगस्त 2018 69.93
20 जुलाई 2018 69.12
28 जून 2018 69.10
24 नवंबर 2016 68.86

रुपए में गिरावट की वजह : तुर्की के आर्थिक संकट का असर दूसरे देशों के वित्तीय हालात पर भी पड़ सकता है। इस आशंका से लगातार दूसरे दिन रुपए में तेज गिरावट आई। यह सोमवार को 1.10 रुपए टूट गया। यह 5 साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे कमजोर हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक ट्रेड वॉर की वजह से भारत समेत सभी एशियाई देशों की मुद्राओं पर नेगेटिव असर पड़ा है।

2018 में रुपया 10% टूटा : जापानी येन (1.7% बढ़त) को छोड़ इस साल सभी एशियाई देशों की मुद्राओं का मूल्य कम हुआ है। लेकिन, रुपए का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इसमें जनवरी से लगातार गिरावट बनी हुई है।

देश करंसी गिरावट
हॉन्गकॉन्ग डॉलर 0.5%
मलेशिया रिंगिट 1.2%
थाईलैंड बहत 2.3%
सिंगापुर डॉलर 2.8%
ताईवान डॉलर 3.3%
साउथ कोरिया वॉन 5.3%
चीन रेमिंबी 5.5%
फिलीपींस पैसो 6.6%
इंडोनेशिया रुपिहा 7.2%
भारत रुपया 9.6%

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery