मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने शनिवार को अपना फिटनेस वीडियो शेयर किया। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें फिटनेस चैलेंज के लिए नामित किया था। वीडियो में सलमान साइकिल चलाते और जिम में वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में अभिनेता ने 'हम तो फिट तो इंडिया फिट' भी कहा।
फिटनेस अभियान को बेहतरीन बताते हुए उन्होंने लिखा, 'खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का 'हम फिट तो इंडिया फिट' अभियान बेहद शानदार कदम है। मैं किरण रिजिजू द्वारा दिया गया फिटनेस चैलेंज स्वीकार करता हूं। यह रहा मेरा वीडियो।'
'दबंग' अभिनेता फिलहाल माल्टा में अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि ऑनलाइन फिटनेस चैलेंज बीते मई में शुरू हुआ था। तब से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनेता ऋतिक रोशन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व अनुष्का शर्मा आदि अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट कर चुके हैं।
Comment Now