Friday, 23rd May 2025

नक्सलियों का सुकमा बंद : एनएच 30 पर बैनर-पोस्टर लगाकर किया मार्ग बाधित, जवानों ने खुलवाया रास्ता

Mon, Aug 13, 2018 6:25 PM

एर्राबोर क्षेत्र में सुकमा-कोंटा मार्ग पर नक्सली करतूत, जवानों ने तेज की सर्चिंग, मौके पर तैनात

सुकमा।नक्सलियों ने सोमवार को बुलाए गए सुकमा बंद के दौरान नेशनल हाईवे (एनएच)-30 पर बैनर-पोस्टर लगाकर मार्ग बाधित कर दिया। नककातोंग मुठभेड़ के विरोध में बैनर-पोस्टर के जरिए नक्सलियों ने सुकमा बंद का ऐलान किया है। सूचना पर पहुंचे जवानों ने थोड़ी ही देर में बैनर हटवाकर रास्ता खुलवा दिया। वहीं सर्चिंग तेज कर दी गई है। जवान एहतियातन मौके पर तैनात हैं।

 

- जानकारी के मुताबिक एर्राबोर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुकमा-कोंटा मार्ग पर गगनपल्ली के पास बैनर-पोस्टर लगाए थे। बीच सड़क पर बैनर लगाकर नक्सलियों ने बंद की चेतावनी दी थी। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी गई है। जिससे नक्सली कोई बड़ी वारदात को अंजाम ना दे सकें। जवान चारों तरफ चौकन्ने होकर तैनात हो गए हैं।

- आशंका जताई जा रही है कि अपने 15 साथियों के मारे जाने से बौखलाए नक्सली 15 अगस्त के आस-पास कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। इसी एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने सुकमा बंद का एेलान किया है. वैसे इस सुकमा एनकाउंटर के बाद से नक्सली बस्तर में छिटपुट वारदात कर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं।

- इससे पहले भी नक्सलियों ने रविवार की शाम दोरनापाल में दो पिकअप वाहनों को रोककर उन्हें आग के हवाले कर दिया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery