Monday, 14th July 2025

भारतीय मूल के वैज्ञानिक चंद्रशेखर ने रखी थी नासा के टच द सन मिशन की नींव, 1983 में मिला था भौतिकी का नोबेल

Mon, Aug 13, 2018 6:14 PM

60 साल पहले समीक्षकों की राय को नकारते हुए सौर हवाओं पर तैयार की थी रिसर्च

 1958 में यूजीन पार्कर ने सोलर विंड की खोज की थी, जिसे वैज्ञानिकों ने मानने से इनकार कर दिया था
- नासा ने रविवार को पार्कर अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया

 

 

 

नई दिल्ली. नासा के टच द सन मिशन की नींव भारत-अमेरिकी मूल के भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यन चंद्रशेखर ने रखी थी। उन्होंने 60 साल पहले सौर हवाओं से संबंधित रिसर्च तैयार की थी, जिससे वैज्ञानिक डॉ. यूजीन न्यूमैन पार्कर को अब काफी मदद मिली थी। 
नासा का पार्कर सोलर प्रोब सूर्य से 61 लाख किमी दूर कक्षा में स्थापित होगा। यह सूर्य से किसी भी यान का अब तक का सबसे करीबी फासला होगा। अभी तक सूरज को आसानी से तभी देखा जा सका है, जब सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा उसे ढंक लेता है। लेकिन, टच द सन मिशन के जरिए सूर्य में होने वाली गतिविधियों को और करीब से देखा जा सकेगा।
पार्कर ने 31 की उम्र में सोलर विंड की खोज की : वैज्ञानिक पार्कर ने 1958 में सौर हवाओं की खोज की थी। उस वक्त उनकी उम्र 31 साल थी। उन्होंने बताया था कि सूर्य से आवेशित कण (चार्ज्ड पार्टिकल) लगातार निकले हैं और अंतरिक्ष में घूमते हैं। हालांकि, वैज्ञानिक समुदाय ने उनकी इस थ्योरी को मानने से इनकार कर दिया था। वैज्ञानिकों का विचार था कि अंतरिक्ष बिल्कुल खाली है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) के असोसिएट प्रोफेसर दिब्येन्दु नंदी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पार्कर ने अपनी रिसर्च खगोलीय जर्नल को दी थी, जिसे दो बार अलग-अलग समीक्षकों ने नकार दिया गया। पार्कर से इस संबंध में अन्य खोज लाने के लिए कहा गया था। 

पार्कर की रिसर्च पर सुब्रमण्यन ने काम किया : नंदी ने बताया कि खगोलीय जर्नल के वरिष्ठ संपादक सुब्रमण्यन चंद्रशेखर ने समीक्षकों को नकार दिया। उन्होंने इस रिसर्च पर काम किया और इसे प्रकाशित करने का फैसला किया। चंद्रशेखर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ के सोलर-स्टेलर एनवॉयरमेंट ग्रुप के चेयरमैन भी थे। भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में काम करने के लिए 1983 में सुब्रमण्यन को नोबेल पुरस्कार मिला था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery