Saturday, 24th May 2025

मैरीकॉम समेत कॉमनवेल्थ के 10 गोल्ड मेडलिस्ट एशियाड में नहीं खेलेंगे, भारतीय दल से 20 पदक विजेता बाहर

Mon, Aug 13, 2018 6:11 PM

शूटर जीतू राय की जगह शूटिंग एसोसिएशन ने युवा खिलाड़ी को भेजने का फैसला किया

- बबीता मई में एशियाड ट्रेनिंग कैम्प में नहीं गई थीं, इसलिए उन्हें नहीं चुना गया

 


खेल डेस्क. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबैंग में 18 अगस्त से एशियन गेम्स की शुरुआत होगी। भारत ने 34 खेलों में भागीदारी के लिए 572 एथलीट के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें इसी साल अप्रैल में हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले 20 खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं। बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, शूटर जीतू राय, वेटलिफ्टर संजीता और मीराबाई चानू समेत 10 गोल्ड मेडलिस्ट एशियन गेम्स में दिखाई नहीं देंगे। स्टार बॉक्सर मैरीकॉम को उनका पसंदीदा भार वर्ग नहीं मिला, इसलिए उन्होंने नाम वापस ले लिया। भारत ने चार साल पहले दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए पिछले एशियन गेम्स में 57 मेडल हासिल किए थे। इनमें 11 गोल्ड, नौ सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज शामिल थे।

 

एशियन गेम्स में इन भारतीय एथलीटों का चयन नहीं हुआ

  एथलीट खेल कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल   एथलीट खेल कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल
1. मैरीकॉम बॉक्सिंग गोल्ड 12. तेजस्विनी सावंत शूटिंग सिल्वर
2. जीतू राय शूटिंग गोल्ड 13. प्रदीप सिंह वेटलिफ्टिंग सिल्वर
3. सचिन चौधरी पावरलिफ्टिंग गोल्ड 14. गुरुराजा वेटलिफ्टिंग सिल्वर
4. संजीव राजपूत शूटिंग गोल्ड 15. बबीता रेलसिंग सिल्वर
5. तेजस्विनी सावंत शूटिंग गोल्ड 16. नवजीत ढिल्लन  एथलेटिक्स ब्रॉन्ज
6. वेंकट राहुल वेटलिफ्टिंग गोल्ड 17. नमन तंवर बॉक्सिंग ब्रॉन्ज
7. मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग गोल्ड 18. मनीष कौशिक बॉक्सिंग ब्रॉन्ज
8. संजीता चानू वेटलिफ्टिंग गोल्ड 19. ओम मिठरवाल  शूटिंग ब्रॉन्ज

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery