मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने आईआईटी छात्रों को 'हीरा' बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि," आईआईटी बॉम्बे ने देश निर्माण में बड़ा अहम योगदान दिया है।"
पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, "आईआईटी बॉम्बे को जल्द ही एक हजार करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी।" आईआईटी ग्रेजुएट्स ने मिसाल पेश की है और नए-नए स्टार्टअप्स शुरू किए हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आईआईटी मुंबई को एक हजार करोड़ की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। पीएम मोदी यहां ऊर्जा विज्ञान के नए भवन का भी उद्धाटन करेंगे।
छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "21वीं सदी में इनोवेशन पर जोर रहेगा। जो भी समाज इनोवेशन नहीं करेगा, वो ठहर जाएगा। भारत स्टार्ट-अप्स के हब के तौर पर विकसित हो रहा है, जो ये बताने के लिए काफी है कि देश में इनोवेशन को लेकर भूख है। हमें भारत को इनोवेशन के केंद्र के रुप में विकसित करना होगा।"
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आईआईटी छात्रों से अपील की कि वो, "भारत में इनोवेशन पर काम करें, मानवता, जलवायु परिवर्तन, कृषि उत्पादन बढ़ाने के अलावा क्लीन एनर्जी, जल संरक्षण के क्षेत्र में ऐसा काम करें, जिससे आम लोगों को इसका फायदा मिले।"
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का स्वागत किया था। इस दौरान महाराष्ट्र के कई मंत्री भी मौजूद थे।
Comment Now