Friday, 23rd May 2025

राशिफल 10 अगस्त: सुख-शांति से भरा दिन रहेगा, गप्‍पेबाजी से बचें

Fri, Aug 10, 2018 10:52 PM

जानिए 10 अगस्त, शुक्रवार का राशिफल...

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): अनावश्‍यक बातों में समय नष्‍ट न करें। महत्‍वपूर्ण कार्य में कुछ बाधा आ सकती है। कार्यभार बढ़ सकता है। सोचे हुए कार्यों में ग‍ति कमजोर रहेगी।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): नए व्‍यावसायिक अवसर मिल सकते हैं। मन में प्रसन्‍नता। नवीन परिधान पहनने का मन बनेगा। उच्‍च अधिकारियों से संपर्क लाभ। यात्रा अच्‍छी।

GEMINI (21 मई – 20 जून): आध्‍यात्मिक आनंद का अनुभव। साहस अच्‍छा। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। वित्‍तीय सुरक्षा हेतु प्रयास। आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोतरी। मित्रों से सहयोग मिलेगा।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): स्‍वयं पर अच्‍छा भरोसा रहेगा। अपने मन के बोझ को विश्‍वसनीय के साथ बांटेंगे। यात्रा संभव। अनावश्‍यक भ्रम से दूर रहें। सुख, शांति प्राप्‍त।

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): वाणी पर संयम रखें। आपको आपकी बात समझाने में कठिनाई महसूस हो सकती है। आध्‍यात्मिक कार्यों पर कुछ खर्च बढ़ सकता है। नींद में कमी रहेगी।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध करके काम करें तो कार्यों में अच्‍छी गति आ जाएगी। व्‍यावसायिक यात्रा संभव। वाणी की मधुरता से रुका काम निकलवा लेंगे।

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): सकारात्‍मक दृष्टिकोण रहेगा। कार्य के प्रति उत्‍साह। साझेदार से अच्‍छा सहयोग। नए अनुबंध लाभकारी। जीवनसाथी की भावनाआें को समझेंगे।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): परिवार पर ध्‍यान दे पाएंगे। हास्‍यप्रिय बने रहेंगे। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्‍न। ईमानदारी से काम करना अच्‍छा लगेगा। अनुशासन में रहना पसंद करेंगे।

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): दूसरों के कामों में अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप न करें। वाहन सुख में कमी। कार्य के दौरान व्‍यर्थ की गप्‍पेबाजी से बचें। कुछ कार्य विलंब से पूरे होंगे।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): रुके कार्यों में गति आएगी। आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि। अच्‍छे अनुभव मिलेंगे। अपने विचार व भावनाएं परिवार को व्‍यक्‍त करेंगे। निर्णय लेने में स्‍वतंत्रता।

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): निवेश कार्य पर ध्‍यान केंद्रित होगा। व्‍यापार व्‍यवसाय में गति। सकारात्‍मक लोगाें से संपर्क लाभ। व्‍यस्‍त दिनचर्या किंतु उत्‍साह अच्‍छा रहेगा।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): कार्यों को लगन के साथ करेंगे। कुछ अच्‍छे निर्णय स्‍पष्‍ट लेने का मन बनेगा। व्‍यापार व्‍यवसाय में गति के संकेत मिलेंगे। आय से अधिक व्‍यय पर नियंत्रण रहेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery