Tuesday, 27th May 2025

शेयर बाजार में थमी तेजी, सेंसेक्स 155 अंक गिरकर हुआ बंद

Fri, Aug 10, 2018 10:49 PM

मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। सुबह गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार दिन के अंत में भी लाल निशान पर ही बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 155 अंकों की कमजोरी के साथ 37869 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 41 गिरकर 11429 के स्तर पर बंद हुआ है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 22477 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2790.53 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 28483 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.69 फीसद की कमजोरी के साथ 2287 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर रहा है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 25509 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2853 के स्तर पर और नैस्डैक 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 7891 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी के शेयर्स में बढ़त है। वहीं, सबसे ज्यादा मुनाफावसूली पीएसयू बैंक शेयर्स में है। बैंक (0.21 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.32 फीसद), एफएमसीजी (0.10 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.01 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

एसबीआईएन टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 24 हरे निशान और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आइशर मोटर्स, येस बैंक, भारती एयरटेल, सिप्ला और यूपीएल के शेयर्स में है। वहीं, एसबीआईएन, ग्रासिम, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया के शेयर्स में गिरावट है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery