बॉलीवुड डेस्क.करण जौहर ने एक नई फिल्म अनाउंस कर दी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद वह बतौर डायरेक्टर एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम 'तख्त' होगा। करण ने इसकी अनाउंसमेंट अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दिया है। उन्होंने लिखा-'अपनी अगली फिल्म तख्त की लीड कास्ट को अनाउंस करते हुए मैं बेहद खुश हूं। रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा होंगे। स्क्रीनप्ले सुमित रॉय का होगा जबकि हुसैन हैदरी और सुमित रॉय ही इसके डायलॉग्स भी लिखेंगे।'
Comment Now