दंतेवाड़ा।सुकमा में हुई मुठभेड़ अौर सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद नक्सलियों की बौखलाहट सामने आने लगी है। बुधवार देर रात दो बसें और ट्रक जलाने के तीन घंटे बाद नक्सलियों ने कामलूर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक उखाड़ दिया। इसके चलते पैसेंजर ट्रेन डिरेल हो गई। हालांकि ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण यात्रियों को नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।
- घटना भांसी थाना क्षेत्र की है। पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम से किरंदुल चलती है। बस अौर ट्रक जलाने की हुई घटना के बाद ट्रेन को किरंदुल न भेजकर कामलूर से वापस दंतेवाड़ा लाया जा रहा था। कामलूर स्टेशन से करीब 10 किमी आगे किरंदुल रूट पर नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उखाड़ दिया था। जिसके चलते ट्रेन का इंजन और उससे लगा कोच पटरी से उतर गया।
- इसके बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं घटना स्थल पर सुबह रेलवे के अधिकारी और जवान पहुंच गए और ट्रैक को सही करने का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रेन अभी वहीं पर रुकी हुई है।
- कुछ दिन पहले ही दक्षिण बस्तर में कामलूर से भांसी स्टेशन के बीच 100 मीटर रेलवे ट्रैक नक्सलियों ने उखाड़ दिया था, लेकिन खतरा भांपते हुए ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था। एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों में पानी फिर गया है।
Comment Now