ग्वालियर-अंचल.आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को संभावित आंदोलन की आशंका के चलते ग्वालियर, भिंड, मुरैना और शिवपुरी चार जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। श्योपुर में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। पुलिस प्रशासन दिन भर संदिग्धों की तलाश में सक्रिय रहा। इसके चलते भिंड-मुरैना में 500 आैर ग्वालियर में 300 संदिग्धों को बाउंड आेवर किया है।
प्रशासनिक अधिकारियों गुरुवार को कहीं भी किसी तरह का आंदोलन न होने का दावा किया है। लेकिन साथ ही एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए हैं।
ग्वालियर व मुरैना में बुधवार सुबह से धारा 144 लागू कर दी गई है। जबकि भिंड में मंगलवार से ही 144 लागू है। सरकारी तौर पर स्कूलों या दफ्तर की छुट्टी घोषित नहीं की है। लेकिन ग्वालियर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार की छुट्टी घोषित कर दी है। इसी तरह मुरैना में भी कुछ स्कूलों ने छुट्टी कर दी है। भिंड-मुरैना में पुलिस ने शाम को फ्लैग मार्च निकाला। भिंड में कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता ने इंटरनेट बंद करने के लिए पत्र लिखा है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इंटरनेट बंद होगा या नहीं। वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। भिंड के एएसपी गुरुकरन सिंह ने बताया कि बाजार खुले रहेंगे और वाहन भी चलेंगे। बंद को लेकर भिंड पुलिस ने ऐसे लोगों को चिंहित किया है, जो कि उपद्रव कर सकते हैं। रौन पुलिस ने 2 अप्रैल के दंगे के आरोपी कमलेश राठौर निवासी मछंड को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बिना नेता के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर में सुरक्षा बल तैनात, आज प्राइवेट स्कूलों में रहेगी छुट्टी:आदिवासी दिवस पर गुरुवार 9 अगस्त को संभावित आंदोलन को लेकर कोई चेहरा या संगठन सामने नहीं आया है। बावजूद इसके सूचनाआें के आधार पर अलर्ट हुए जिला आैर पुलिस प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने आैर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किया है। शहर में 13 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। आईजी अंशुमान यादव ने कहा- अंचल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
पर्दे के पीछे कौन: विधायक जिग्नेश की खुली चेतावनी:2 अप्रैल की हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को पुराने स्वरूप में लौटाने के साथ ही 6 माह तक सजा न मिलने का प्रावधान भी शामिल कर दिया है। लेकिन इस वर्ग के लोग अब 2 अप्रैल की हिंसा के लिए दर्ज हुए करीब 5 हजार केसों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर दबाव बना रहे हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर चेतावनी देकर गए कि मप्र में ऐसा आंदोलन खड़ा करेंगे कि शिवराज सिंह चौहान को चुनाव से पहले सभी केस वापस लेने होंगे। भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा से जुड़े कई बड़े नेता भी अंदरूनी तौर पर एससी-एसटी वर्ग के लोगों को इस आंदोलन के लिए दम दे रहे हैं।
सोशल साइट्स: 2 अगस्त के बाद से गायब हुई अपील:जुलाई के अंतिम सप्ताह से सोशल साइट्स पर भीम सेना, सम्यक समाज संघ (एस 3) से जुड़े लोग तरह-तरह की पोस्ट डालकर 9 अगस्त के आंदोलन की बात कर रहे थे। लेकिन अगस्त की शुरुआत में एस 3 के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मकरंद बौद्ध एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन बौद्ध की गिरफ्तारी के बाद यह पाेस्ट आना बंद हो गईं। लेकिन भाजपा में भिंड की जिला मंत्री एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति व अंतरराष्ट्रीय बौद्धिष्ट भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष गजराज जाटव ने वीडियो वायरल कर कहा- यदि एससी-एसटी वर्ग के लोग बिना शर्त रिहा नहीं हुए और केस वापस नहीं हुए तो आंदोलन होगा। वहीं गजराज लगातार रिहाई आंदोलन के लिए तैयारियां कर रहा है।
लोगों ने कहा-हम न आंदोलन करेंगे, न उसका समर्थन:बुधवार की शाम पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्र 60 फुटा रोड पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कलेक्टर अशोक वर्मा व एसपी नवनीत भसीन ने क्षेत्रवासियों से चर्चा की। लोगों ने कहा- हम न तो आंदोलन करेंगे आैर न ही किसी आंदोलन का समर्थन। इस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हैं। स्कूल आैर दफ्तर, सब खुलेंगे। सतर्कता के कारण इंटरनेट सेवाएं भी बंद नहीं की जाएंगी।
शहर में 1500 जवान रहेंगे तैनात; 50 संवेदनशील पॉइंट, हर पॉइंट पर 6 पुलिसकर्मी:शहर में उपद्रव या किसी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए पुलिस ने 50 संवेदनशील पॉइंट चिन्हित कर इन पर 6-6 पुलिस जवान, एक मोबाइल वैन की तैनाती की है। इसके साथ ही 100-100 पुलिस कर्मियों वाली तीन रिजर्व पुलिस पार्टी तैयार रहेंगी।
पुलिस ने ये तैयारियां कीं :525 सीसीटीवी कैमरे और 2 ड्रोन कैमरों से निगरानी। शहर के मुंहानों पर 10 पॉइंट चिन्हित। एसएएफ की 2री, 14वीं और 13वीं बटालियन की 6 कंपनी, एसटीएफ, वन विभाग के जवान। कुल 1500 जवान, 45 एफआरवी तैनात।
यहां करें शिकायत:7049110100: यह नंबर एसपी ने जारी किया है, यहां कॉल करने के साथ वाट्सएप के माध्यम से शिकायत भेजी जा सकती है। 2445222 या 100 नं.: पुलिस कंट्रोल रूम।
सावधानी के लिए छुट्टी रखी:प्रशासन की तरफ से स्कूल बंद रखने के कोई निर्देश नहीं हैं। सावधानी के तौर पर गुरुवार को प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी रखी जा रही है। ताकि, किसी भी अप्रिय स्थिति में बच्चों को खतरे का सामना नहीं करना पड़े। - राहुल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
Comment Now