Monday, 26th May 2025

एनडीए के हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति चुने गए: उन्हें 125 और विपक्षी उम्मीदवार हरिप्रसाद को 105 वोट मिले

Thu, Aug 9, 2018 6:00 PM

अमित शाह और नीतीश कुमार ने बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से फोन पर बात की

- राज्यसभा की मौजूदा संख्या 244, लेकिन 230 सदस्यों ने वोटिंग की
- बहुमत के लिए 116 वोटों की जरूरत थी

 


नई दिल्ली.  एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह (62) गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति चुन लिए गए। जदयू सांसद हरिवंश के समर्थन में 125 और कांग्रेस सांसद व विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के समर्थन में 105 वोट डाले गए। एनडीए के पास 88 राज्यसभा सदस्य थे। उसने 36 और सांसदों का समर्थन जुटाने का दावा किया था। इस तरह एनडीए को कुल 124 वोटों की उम्मीद से 1 वोट ज्यादा मिला। वहीं, यूपीए के पास 47 राज्यसभा सदस्य थे। उसे 62 और सांसदों के समर्थन के साथ कुल 109 की संख्या जुटा लेने का भरोसा था। लेकिन उसके उम्मीदवार को चार वोट कम मिले। 
इस चुनाव में 230 सांसदों ने वोटिंग की। इस तरह जीत के लिए 116 वोट जरूरी थे। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पहले ध्वनि मत से निर्वाचन कराने की कोशिश की। लेकिन जब आम सहमति नहीं दिखी तो उन्होंने वोटिंग कराई। वोटिंग भी दो बार हुई। पहली बार की वोटिंग में तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद दूसरी बार वोटिंग कराई गई। अन्नाद्रमुक के 13 और बीजद के 9 सदस्यों का समर्थन मिलने से हरिवंश का दावा मजबूत हो गया था। नतीजों के एलान के बाद सदन के नेता अरुण जेटली और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद हरिवंश को उनके बैठने के नए स्थान तक लेकर गए। राज्यसभा के उपसभापति की सीट विपक्ष के नेता के पास रखी जाती है। 

 

एनडीए के सहयोगी दल

दल सीटें
भाजपा 73
जदयू 06
शिवसेना 03
अकाली 03
आरपीआई 01
एसडीएफ 01
बोडोलैंड फ्रंट

01

कुल 88 

 

इनका भी एनडीए को समर्थन मिला

दल सीटें
अन्नाद्रमुक 13
बीजद 09
टीआरएस 06

निर्दलीय (सुभाष चंद्रा, संजय काकाड़े,

वीरेंद्र कुमार, अमर सिंह)

04
मनोनीत  03
इनेलोद 01
कुल 36

यूपीए के सहयोगी दल

दल सीटें
कांग्रेस  50
राजद  05 
राकांपा 04
केरल कांग्रेस 01
जेडीएस  01
अाईयूएमएल 01
कुल 62

यूपीए के समर्थक दल

दल सीटें
सपा 13
तृणमूल 13
लेफ्ट  07
तेदेपा 06
बसपा 04
द्रमुक

04 

कुल 47

इनका रुख साफ नहीं था

दल सीटें 
मनोनीत  01
निर्दलीय 03
कुल

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery