- 18 जुलाई को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने इमरान को समन भेजा था
पेशावर. इमरान खान ने पांच सीटों से चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने दो सीटों (इस्लामाबाद-2 और लाहौर-9) पर जीत का नोटिफिकेशन अभी नहीं दिया है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान का शपथ ग्रहण समारोह आगे भी बढ़ सकता है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का ऐलान किया था।
इस बीच मंगलवार को करप्शन के एक मामले में इमरान भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी के सामने पेश हुए। उनसे सरकारी हेलिकॉप्टर के निजी इस्तेमाल को लेकर सवाल-जवाब किए गए। आरोप है कि इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। इस मामले में नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने इमरान को दो बार समन भेजा था। चुनाव प्रचार के चलते वे पेश नहीं हो पाए थे। उनके वकील ने अपील की थी कि केस की तारीख आम चुनाव के बाद 7 अगस्त कर दी जाए।
यह है आरोप : इमरान ने 2013 में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाई थी। आरोप है कि उस दौरान इमरान ने सरकारी हेलिकॉप्टर को 72 घंटे तक इस्तेमाल किया। इसी मामले में एनएबी ने उनसे जवाब मांगा है। वे निजी इस्तेमाल के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर नहीं ले जा सकते थे। एजेंसी का आरोप है कि निजी इस्तेमाल के चलते सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।
इमरान ने कहा, यह राजनीतिक साजिश : इमरान ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उनका कहना है, ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।’’ पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि इमरान मंगलवार को जांच टीम के सामने पेश होने के बाद स्थानीय नेताओं के साथ पेशावर में मीटिंग करेंगे। अनुमान है कि वे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दावेदार की घोषणा भी कर सकते हैं।
Pak poll body withholds Imran Khan's victory notifications from 2 seats; swearing-in to be delayed?
Islamabad, Aug 7 (PTI) Pakistan's election commission today withheld the victory notifications of Imran Khan from two of the five constituencies from where he contested in the July 25 general elections, possibly jeopardising his plans to be sworn-in as the new prime minister.
Comment Now