Saturday, 24th May 2025

पीरियड ड्रामा फिल्म बनाएंगे करण जौहर, दारा शिकोह और औरंगजेब की दिखेगी भिड़ंत

Wed, Aug 8, 2018 6:24 PM

औरंगजेब के रोल के लिए रणवीर सिंह की कास्टिंग तय, दारा शिकोह बन सकते हैं रणबीर कपूर।

बॉलीवुड डेस्क. मुगलों की सल्तनत बॉलीवुड को रिझा रही है। कुछ साल पहले आशुतोष गोवारिकर ने ‘जोधा अकबर’ बनाई थी। पिछले साल संजय लीला भंसाली ने अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती पर ‘पद्मावत’ बनाई। दोनों ही फिल्में सफल रहीं। अब कहा जा रहा है कि करण जौहर दारा शिकोह और औरंगजेब की भिड़ंत पर फिल्म बनाएंगे।

 

औरंगजेब के रोल के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है आैर दारा शिकोह के लिए रणबीर कपूर का। यह दो हीरो और तीन हीरोइनों की कहानी होगी। हीरोइन के लिए फ्रंट पर आलिया भट्ट और करीना कपूर खान को साइन कर लिया गया है। तीसरी हीरोइन के तौर पर किसी नए चेहरे को कास्ट किया जाएगा।

यह सब जानकारी फिल्म से जुड़े लोगों ने दी है। धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल अनांउसमेंट होना अभी बाकी है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर खुद करेंगे। यह धर्मा प्रोडक्शंस के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म होगी। खिलजी के बाद रणवीर सिंह एक बार फिर निगेटिव रोल में दिखेंगे।

दारा शिकोह के बारे में:

दारा शिकोह का जो जिक्र इतिहास में है, वही फिल्म में भी होगा। वह यह कि वे शाहजहां के लख्तेजिगर (बेटे) थे। शाहजहां, शिकोह को ही मुगल वंश का अगला बादशाह बनते हुए देखना चाहते थे। शिकोह में भी लायक बादशाह की पूरी खूबियां थीं। वे सूफीवादी और हनफी पंथ के अनुयायी थे। वे सभी मजहबों का आदर करते थे। उन्हें सभी धर्मों के दर्शन में खासी दिलचस्पी थी। हालांकि, उन्हें अपने उदार विचारों का खामियाजा भुगतना पड़ा। औरंगजेब ने कट्टरपंथ को भुनाकर दारा शिकोह को इस्लाम का गुनहगार साबित कर दिया।

आखिरकार 1658 में दारा को धर्म युद्ध और सामूगढ़ की जंग में हार का मुंह देखना पड़ा। 9 सितंबर 1659 को इस सजा के तहत दारा शिकोह का सिर काट दिया गया। औरंगजेब ने उनके बेटे सुलेमान की भी जेल में हत्या कर दी।

ट्रेड पंडितों के मुताबिक, ‘पद्मावत’ में खिलजी के निगेटिव रोल ने करण जौहर को औरंगजेब के रोल में रणवीर सिंह को कास्ट करने के लिए प्रेरित किया है। दारा शिकोह के लिए उनकी नजर में रणबीर कपूर थे। हालांकि अभी तक रणबीर की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। इस पर करण जौहर के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी फाइनल होगा, वह अनाउंस कर दिया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery