Friday, 23rd May 2025

अलग-अलग वार्डों में अभियान चला कर हो रही सफाई वार्डों में पहुंच रहे अधिकारी, बिमारियों को रोकने की तैयारी

Tue, Aug 7, 2018 11:19 PM

रायगढ़. नगर निगम बरसात में बीमारियों को रोकने के साथ-साथ खतरनाक डेंगू को फैलने से पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर रहा है और एक योजना के तहत शहर के अलग-अलग वार्डों को चिन्हित करके वृहद सफाई अभियान कर चुका है। इस अभियान के जरिए नगर निगम ने वार्डवासियों की शिकायत के अलावा खुद मौके पर जाकर सफाई का जायजा लेना शुरू कर दिया है। सुबह करीब 2 घंटे तक निगम के सभी अधिकारी एक वार्ड पहुंचते हैं और वहां हुई सफाई के मामले में जांच भी करते हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हाल ही में कुछ वार्डों में डेंगू की शिकायत के बाद यह अभियान शुरू किया गया है और 13 वार्डों को चिन्हित करके वहां लगातार सफाई अभियान के जरिए बीमारी को रोकने का प्रयास पहले से ही किया जा रहा है। चूंकि बरसात के समय कुछ जगह कचरे के जाम होनें के साथ-साथ सफाई की कमी होनें से बीमारियां फैलती है और उसे रोकने के लिए ही कुछ वार्डों को इसमें शामिल करते हुए अभियान की शुरूआत की गई है। वे कहते हैं कि सफाई के समय खुद निगम आयुक्त सहित सभी अधिकारी कर्मचारी वहां उसका जायजा भी लेते हैं और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाती है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery