श्रीनगर. उत्तर कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना ने मंगलवार को आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस कोशिश में सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए। वहीं, दो आतंकियों को भी मार दिया गया।
सेना के मुताबिक, आठ आतंकियों का ग्रुप एलओसी पार करके श्रीनगर से 125 किलोमीटर दूर स्थित गुरेज सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सैन्य अधिकारियों का कहना है, सोमवार रात पाकिस्तान से गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना के ठिकानों पर फायरिंग हो रही थी। अनुमान है कि आतंकियों को कवर फायर देने के मकसद से गोलाबारी की जा रही थी।
Comment Now