Saturday, 24th May 2025

INDvsENG : दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में ये बदलाव संभव

Tue, Aug 7, 2018 6:43 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत ने बर्मिंघम में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस जुझारू प्रदर्शन के बावजूद भारत को पहले टेस्ट में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट में भारत के ‍कई खिलाडि़यों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

कप्तान विराट कोहली ने टीम की हार के बाद साफ तौर पर तो किसी खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया लेकिन भारत को यदि अगला मैच जीतकर सीरीज में बने रहना है तो लॉर्ड्‍स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम प्रबंधन इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहा है और लॉर्ड्‍स में भारतीय टीम दो से लेकर चार नए खिलाडि़यों के साथ मैदान में उतर सकती है।

जिन खिलाडि़यों पर बदलाव की गाज गिरने की आशंका है उनमें शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्‍या शामिल हो सकते हैं। वैसे तो बर्मिंघम टेस्ट में विराट कोहली को छोड़कर टीम का शीर्षक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा लेकिन ‍धवन ने तो बल्ले से खराब प्रदर्शन के अलावा फील्डिंग में भी बहुत निराश किया। उन्होंने इस मैच में कई कैच टपकाए जो टीम को भारी पड़े। उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया जा सकता है, इस स्थिति से केएल राहुल से पारी की शुरुआत कराई जाएगी।

वैसे भी राहुल तीसरे या चौथे क्रम की बजाए ओपनर के रूप में ज्यादा सफल हुए हैं। पुजारा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब चल रहा है, लेकिन वे विकट परिस्थितियों में एक छोर पर टिककर खड़े रहने की काबिलियत तो रखते ही हैं। बर्मिंघम में विराट को ऐसे ही किसी सहयोगी की तलाश थी जो पूरी नहीं हो पाई।

दिनेश कार्तिक ने भले ही लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, लेकिन पहले टेस्ट में उन्होंने बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों में निराश किया। कार्तिक पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 21 रन ही बना पाए और उन्होंने भी विपक्षी बल्लेबाजों को कई मौके दिए।

भारत वैसे भी भविष्य की टीम तैयार कर रहा है और युवा रिषभ पंत टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। आईपीएल में छोटे प्रारूप के बाद इंग्लैंड में भारत ‘ए’ की तरफ से वे हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में यदि उन्हें समय रहते मौका मिला तो वे इसे भुनाने को बेकरार होंगे। पंत के जुड़ने से टीम को यह फायदा भी मिलेगा कि शीर्षक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज आ जाएगा।

अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रहा है। वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। इसके चलते टीम प्रबंधन उनकी जगह करूण नायर को मौका दे सकता है। करूण इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं। वैसे इस बदलाव की संभावना बहुत कम है।

लॉर्ड्‍स की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है, इसके चलते भारत इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उतारने का विचार कर सकता है। भारत के तेज गेंदबाजों ने बर्मिंघम टेस्ट में बल्ले के साथ जुझारू प्रदर्शन किया था और उन्होंने क्रीज पर खड़े रहने का साहस दिखाया था।

हार्दिक का प्रदर्शन पहले टेस्ट में अच्छा नहीं रहा था वे एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने बर्मिंघम में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था इससे प्रभावित होकर मेहमान टीम प्रबंधन अगले टेस्ट मैच में अपने दोनों अनुभवी स्पिनरों (अश्विन और जडेजा) के साथ मैदान में उतर सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery