Monday, 26th May 2025

नए जजों में जस्टिस जोसेफ को सबसे आखिर में रखने पर नाराजगी, आज सीजेआई से मिलेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज

Mon, Aug 6, 2018 7:10 PM

सुप्रीम कोर्ट के लिए नियुक्त तीन जजों को मंगलवार को शपथ दिलाए जाने के आसार

  • सुप्रीम कोर्ट में निुयक्ति के लिए तीन जजों की लिस्ट में जस्टिस जोसेफ का नाम तीसरे नंबर पर
  • जस्टिस जोसेफ समेत तीन जजों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी

 

नई दिल्ली.  केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ की वरिष्ठता घटा दी। सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए तीन जजों की सूची में जस्टिस जोसेफ का नाम तीसरे नंबर पर है। वरिष्ठता का यही क्रम रहने पर जस्टिस जोसेफ सबसे आखिर में शपथ लेंगे। केंद्र के इस कदम से कॉलेजिमय में शामिल कुछ सदस्यों समेत सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज बताए जा रहे हैं। ये सभी सोमवार को चीफ जस्टिस (सीजेआई) दीपक मिश्रा से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान अपील करेंगे कि शपथ ग्रहण से पहले सीजेआई वरिष्ठता क्रम में सुधार के लिए केंद्र से कहें। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने भी कहा कि वे इस मुद्दे पर जजों से बात करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के नए जजों का शपथ ग्रहण मंगलवार को होना है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जनवरी में जस्टिस जोसेफ का नाम केंद्र सरकार के पास भेजा था। उस वक्त सरकार ने उनका नाम यह कहकर वापस भेज दिया कि जस्टिस जोसेफ उतने सीनियर नहीं हैं। इसके बाद कॉलेजियम ने जुलाई में मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस विनीत सरण के साथ जस्टिस जोसेफ का नाम दोबारा सरकार को भेजा। इसके बाद केंद्र ने शुक्रवार को जस्टिस जोसेफ सहित तीनों जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को हरी झंडी दी। इसके लिए जारी अधिसूचना में जस्टिस जोसेफ का नाम तीसरे नंबर पर रखा गया। इससे सीजेआई बनने और किसी भी बेंच की अध्यक्षता करने की संभावनाओं पर असर पड़ेगा।

तीनों जजों की हाईकोर्ट में नियुक्ति कब हुई

नाम हाईकोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति की तारीख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनने की तारीख
जस्टिस इंदिरा बनर्जी 5 फरवरी 2002 5 अप्रैल 2017
जस्टिस विनीत सरण 14 फरवरी 2002 26 फरवरी 2016
जस्टिस केएम जोसेफ 14 अक्टूबर 2004 31 जुलाई 2014

*न्याय विभाग हाईकोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता का निर्धारण करता है

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery