श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के घर जबरन घुसे घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। यह घटना कुछ देर पहले की है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते भठिंढी में यह घटना जब हुई, उस समय डा. फारूक अब्दुल्ला घर में नहीं थे। सुबह करीब दस बजे एक व्यक्ति एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर जबरन घुस गया। घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं रूका तो उसे गोली चलाकर मार गिराया।
इस घटना के बाद जम्मू के एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया कि, कार में बैठा घुसपैठिया मेन गेट को पार करके अंदर घुस गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात अफसर से उसकी भिडंत हुई। जिसमें ड्यूटी ऑफिसर घायल हो गया। जैसे ही वो घर में घुसा तो सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया।
जम्मू के आईजी एसडी सिंह जम्वाल, डीआईजी सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले में अभी वह कुछ भी नहीं कह रहे हैं। अलबत्ता आतंकी हमले होने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस व सीआरपीएफ कीे दो बख्तरबंद गाड़ियां भी उनके निवास स्थान पर पहुंच गई है।
Comment Now