श्रीनगर. कश्मीर के शोपियां में सेना ने पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, शुक्रवार शाम को सुरक्षा बलों को किलोरा इलाके में लश्कर कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया था। देर रात फायरिंग हुई। इसमें लश्कर कमांडर मारा गया। आज सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें चार और आतंकी मारे गए। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। जलते टायर भी फेंके।
सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मारे गए लश्कर के कमांडर का शव बीती रात बरामद कर लिया था। उसकी पहचान उमर मलिक के रूप में हुई है। मौके से एके-47 भी बरामद की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने ऑपरेशन की कामयाबी पर सुरक्षाबलों को बधाई दी।
72 घंटे में 8 आतंकी मारे गए : सुरक्षाबलों ने पिछले 72 घंटों में आठ आतंकियों को मार गिराया। किलोरा एनकाउंटर में पांच और बारामूला जिले के द्रुसु गांव में शुक्रवार को दो आतंकियों को ढेर किया गया। मुठभेड़ में आर्मी जवान विजय कुमार शहीद हो गए। इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में एक चेक-पोस्ट के पास एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए। हाल ही में खुफिया एजेंसी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पठानकोट जैसा हमला करने की साजिश रच रहे हैं।
Comment Now