नई दिल्ली। एंटीगुआ सरकार ने सीबीआइ को आधिकारिक रूप से मेहुल चोकसी के अपने यहां होने की पुष्टि कर दी है। माना जा रहा है कि अब मेहुल चोकसी के प्रत्यपर्ण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
यह जानकारी सीबीआई को एंटीगुआ सरकार की ओर से मिली है। मेहुल चोकसी के एंटीगुआ में होने की खबरें सामने आने के बाद सीबीआई ने वहां की सरकार से इस पर पुष्टि की मांग की थी। पिछले हफ्ते सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार के अधिकारियों से व्यवसायी के खिलाफ इंटरपोल द्वारा जारी एक नोटिस के हवाले से बातचीत की थी और उनकी (मेहुल चोकसी) मौजूदा लोकेशन और उनके मूवमेंट के संबंध में जानकारी मांगी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि मेहुल चोकसी ने साल 2017 में ही एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी और इस साल 15 जनवरी को इसकी निष्ठा की शपथ ली थी। अधिकारी ने बताया कि पुष्टि के बाद एजेंसी विदेश मंत्रालय के माध्यम से प्रत्यर्पण अनुरोध को आगे बढ़ा सकती है और वो रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंतजार नहीं कर सकती है, क्योंकि इंटरपोल के पास पहले से ही इस संबंध में एक आवेदन लंबित है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार के इस दावे पर भी सवाल उठाया है कि मेहुल चोकसी को नागरिकता देने के पहले अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गई थी। जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में इंटरपोल की इकाई सीबीआइ है। भारतीय नागरिक होने के कारण चोकसी के बारे में उससे रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए थी।
Comment Now