Saturday, 24th May 2025

दिमाग से लड़ रहे इरफान, मरने के विचार से भाग रहे

Fri, Aug 3, 2018 7:58 PM

इरफ़ान ख़ान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'कारवां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस मौके पर उन्होंने एक एजेंसी से बात की और दिल का हाल बताया।

बीमारी के बारे में वे बोले 'कीमो के चौथे चरण में हूं, कुल 6 चरण होंगे। फिर स्कैन किया जाएगा। तीसरे चरण के बाद स्कैन पॉजिटिव था लेकिन अभी 6 चरणों तक स्कैन को देखना होगा। फिर पता चलेगा कि आगे क्या होता है।'

इरफान खान थोड़े इमोशनल हुए और कहा ' दिमाग हमेशा ये कहता रहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या साल में मर सकता हूं। मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं। जिंदगी ने मुझे बहुत दिया। मैं अंधों की रेस में था।'

वे राय देते हैं 'आप चिंता करना बंद कर दें, प्लानिंग न करें, शोर बंद कर दें। यह जिंदगी बहुत देती है और बहुत कुछ देने के लिए इसके पास है।'

इरफान ने बताया कि वे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहे हैं। वे अपना दिन तक प्लान नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले उन्होंने वहां से एक इमोशनल लेटर लिखा था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था। इरफ़ान ख़ान ने मार्च के महीने में ख़ुद सोशल मीडिया में गंभीर बीमारी के संकेत दिए थे। इसके बाद उन्होंने ख़ुद ही ट्विटर के माध्यम से खुलासा किया कि उन्हें न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर है, जिसके इलाज के लिए वो देश से बाहर जा रहे हैं। इरफ़ान के ताज़ा लेटर से उनकी सेहत अंदाज़ा हो जाता है। उन्होंने इलाज की इस यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को ख़त में समेटा है। इस ख़त के ज़रिए इरफ़ान ने जीवन के फलसफे की बात की है। इरफ़ान का यह ख़त उनके ट्वीट के साथ नत्थी है। इस ख़त में लिखा है कि अनिश्चितता ही निश्चित है, इरफ़ान के शब्दों से अंदाज़ा लगता है कि वो इलाज की प्रक्रिया के दौरान बड़े दर्द से गुज़रे हैं।

इरफ़ान ने बताया है कि जिस अस्पताल में वो भर्ती हैं, उस सड़क के दूसरी तरफ़ लॉर्ड्स का मैदान है। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें इरफ़ान ख़ान सिर पर गमछा रखकर मैच देख रहे हैं। पत्र पढ़कर यह समझना मुश्किल नहीं है कि इरफ़ान ने हालात से समझौता कर लिया है, लेकिन लड़ने का जज़्बा नहीं खोया है। एक जगह इरफ़ान लिखते हैं कि इस सच्चाई को जानने के बाद मैंने नतीजे की चिंता किए बगैर भरोसा करते हुए अपने हथियार डाल दिए हैं। मुझे नहीं पता कि अब 8 महीने या 4 महीने या 2 साल बाद ज़िंदगी कहां ले जाएगी। मेरे दिमाग में अब किसी चीज़ के लिए कोई फिक्र नहीं है।

बताते चलें कि बीमारी का खुलासा होने के बाद इरफ़ान की फ़िल्म 'ब्लैकमेल' रिलीज़ हुई थी। अब वो कारवां में दिखायी देंगे। इरफ़ान ने 16 मई की शाम ट्वीट करके फ़िल्म में को-एक्टर्स दलकर सलमान और मिथिला पाल्कर को कारवां के लिए बधाई दी। इसके साथ इरफ़ान ने लिखा- ''शुरुआत की अपनी मासूमियत होती है, जिसे अनुभव से नहीं ख़रीदा जा सकता। दलक़र सलमान और मिथिला पाल्कर को मेरी शुभकामनाएं कारवां में शामिल होने के लिए... दो कारवां... मेरा और फ़िल्म।'' बता दें कि साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे दलक़र इस फ़िल्म से बॉलीवुड पारी शुरू कर रहे हैं। इरफ़ान के इस ट्वीट से भले ही उनकी सेहत की जानकारी ना मिली हो, पर उनके चाहने वालों को थोड़ी राहत ज़रूर मिली होगी।

कारवां की रिलीज़ डेट अब प्री-पोन कर दी गयी है। अब यह फ़िल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery