Friday, 23rd May 2025

वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारी राजधानी भ्रमण के लिए रवाना विधायक रोशनलाल ने दिखायी हरी झंडी

Thu, Aug 2, 2018 11:01 PM

रायगढ़. हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत विगत साल पूर्व पंचायत के प्रतिनिधियों को रायपुर ले जाकर दो दिनों तक राजधानी का भ्रमण कराया गया था। इसमें उन्होंने मंत्रालय, कई महत्वपूर्ण बिल्डिंग सहित जंगल सफारी भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात किए थे। वहीं अब वन मंडल के सभी रेंज के संयुक्त वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को राजधानी ले जाया जा रहा है। जहां रायगढ़ रेंज के वन प्रबंधन समिति के डेढ़ सौ पदाधिकारी सहित सदस्य को राजधानी रायपुर के लिए रवाना किया गया। विधायक रोशनलाल अग्रवाल के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाया गया और इसके बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो गए। इसमें संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व एक सदस्य को मिलाकर डेढ़ सौ लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंर्तगत दो दिनों तक इन्हें रायपुर में भ्रमण कराया जाएगा और मंत्रालय की बिल्डिंग, वाटर फाउंटेन, डायरेक्टर बिल्डिंग, जंगल सफारी सहित प्रदेश के महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कराया जाएगा। एसडीओ एनआर खुंटे ने बताया प्रदेश भर में 7887 समितियां गठित है और लगभग 15774 समिति पदाधिकारी व सदस्यों को इस योजना के तहत रायपुर भ्रमण करना है। इसमें जिला पंचायत के द्वारा लाने ले जाने के लिए बस की सुविधा दी जा रही है। वहीं रायगढ़ वन मंडल के वन प्रबंधन समिति के 684 लोगों को जाना है। जहां पहले बार में बरमकेला व खरसिया रेंज के समिति के पदाधिकारी व सदस्य भ्रमण करने गए थे। वहीं दूसरी बार में रायगढ़ रेंज के सदस्य कल रवाना हो गए। अब इसके बाद घरघोड़ा, सारंगढ़, गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के समिति के पदाधिकारी व सदस्य रवाना होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery