Friday, 23rd May 2025

राशिफल 2 अगस्त: रुका धन मिलने से अधूरे काम पूरे होंगे

Thu, Aug 2, 2018 9:17 PM

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): आवश्‍यक मात्रा में धन अर्जित करने में आप सफल होंगे। व्‍यक्तिगत कार्यों के लिए कम समय मिल पाएगा। शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्‍टा करेंगे। कहीं से रुका धन मिल सकता है। सहयोगी कार्य में व्‍यवधान पैदा करेंगे।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): मित्रों व परिवारजनों के लिए समय मिलेगा। आप उनकी हर संभव मदद करेंगे। मन प्रसन्‍न रहेगा। समाज सेवा व लोक कल्‍याण के कार्यों में आप व्‍यस्‍त रहेंगे। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

GEMINI (21 मई – 20 जून): नवीन कार्य व सामाजिक कार्यों के लिए दिन अच्‍छा है। नौकरी में स्‍थानांतरण के योग हैं। परिवार में खुशहाली रहेगी। मित्रों व परिवार की सलाह महत्‍वपूर्ण रहेगी। आलस्‍य व थकान का अनुभव करेंगे।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): रुका धन मिलने से अधूरे काम आसानी से बन जाएंगे। कार्यप्रणाली में बदलाव से थोड़ी असुविधा महसूस कर सकते हैं। आलोचकों से दूरी बनाए रखें। खानपान पर नियंत्रण अतिआवश्‍यक है।

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): फालतू बातों से महत्‍वपूर्ण काम प्रभावित हो सकते हैं। आपको क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखना आवश्‍यक है। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। पत्‍नी व बच्‍चों का सहयोग मिलेगा। सेहत सामान्‍य।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): समाज के कार्यों में आगे रहेंगे। व्‍यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करके अच्‍छा लाभ प्राप्‍त करेंगे। आध्‍यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): छोटे मोटे कामों में अपनी ऊर्जा नष्‍ट न करें। व्‍यापार, नौकरी में स्थिति मनोनुकूल होगी। किसी की मदद करने का भाव रहेगा। किसी अशुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। सेहत के प्रति सावधानी रखें।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आपकी रचनात्‍मक प्रतिभा खुलकर सामने आएगी। ईश्‍वर भक्ति में मन लगेगा। प्रेम प्रसंगों के लिए समय श्रेष्‍ठ है। वित्‍तीय स्थिति मजबूत रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। सेहत अच्‍छी रहेगी।

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): राज्‍य पक्ष में आपकी जीत होगी। व्‍यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं। अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। अनावश्‍यक चिंता व तनाव खत्‍म होंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्‍छे अंक प्राप्‍त होंगे।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): व्‍यापार व नौकरी में शत्रु षड्यंत्र रच सकते हैं। उधार लेनदेन से बचें। यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना आदि का भय है। संतान की उच्‍च शिक्षा पर ध्‍यान देंगे। रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे। निवेश लाभदायक।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery