नानजिंग। भारत के किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने जीत दर्ज कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष तथा महिला प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बीसाई प्रणीत ने भी जीत दर्ज की जबकि समीर वर्मा और एचएस प्रणय का सफर हार के साथ खत्म हो गया।
ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को पहले दौर में बाई मिली थी लेकिन महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की फितरियानी को 21-14, 21-9 से सीधे गेमों में शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। अब उनका मुकाबला 2015 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता कोरिया की सुंग जी हयून से होगा।
पांचवें वरीय श्रीकांत ने 62 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में पाबलो को 21-15, 12-21, 21-14 से हरा दिया। पिछले साल चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत का सामना अब मलेशिया के डारेन ल्यू से होगा जिन्होंने 2012 फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था। अन्य भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत स्पेन के लुइस एनरिक पेनालवर को 21-18, 21-11 से मात देकर अगले दौर में पहुंच गए जहां उनका सामना डेनमार्क के हंस-क्रिस्टियन सोल्बर्ग से होगा।
11वें वरीय प्रणय को विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी कोलोहो के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। प्रणय पहला गेम जीतने के बाद मैच पर अपनी लय नहीं बना पाए और 21-8, 16-21, 15-21 से मुकाबला गंवा बैठे। इसके बाद समीर को दो बार केओलिंपिक चैंपियन लिन डैन ने 45 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-14 से मात दी।
उनके अलावा भारतीय डबल्स जोड़ी भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन वह खुद को डेनमार्क की जोड़ी किम अस्ट्रप और एंडर्स स्कार्फुप से 18-21, 21-15, 16-21 से हार से नहीं बचा पाए। वहीं, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी दूसरे दौर का मुकाबला जापानी जोड़ी युकी फुकुशिमा और सायका हिरोटा से 14-21, 15-21 से हार गई।
Comment Now