भोपाल। भोपाल के खजुरी सड़क स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़कर ही ले गए। बदमाशों ने बाद में एटीएम तोड़कर करीब 5 लाख रुपए चोरी किए। एटीएम से महज 200 मीटर की दूरी पर है खजूरी सड़क थाना, बावजूद इसके पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। गंभार बात ये है कि इस एटीएम में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था और बदमाशों ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक खजुरी सड़क स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से 5 लाख रुपए की चोरी हो गई। बदमाश एटीएम ही उखाड़कर ले गए। फिर बैंक से कुछ दूरी पर उन्होंने एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें से रुपए निकाले। पुलिस ने एटीएम मशीन के अवशेष बैंक से कुछ दूरी से बरामद किए। इस एटीएम में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले ही एटीएम से सीसीटीवी कैमरे चोरी गए थे जिसकी रिपोर्ट बैंक प्रबंधन ने थाने में की थी। लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कैमरे चोरी जाने के बाद बैंक प्रबंंधन ने यहां ना तो दूसरे सीसीटीवी कैमरे लगाए और ना ही यहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात किया। ये एटीएम बिना सुरक्षा गार्ड के ही संचालित हो रहा था। बड़ी बात ये भी है कि एटीएम से कुछ ही दूरी पर खजूरी सड़क थाना भी है। साथ ही पुलिस रात्रि गश्त का दावा करती है, बावजूद इसके बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात कर डाली।
Comment Now