दुनियाभर में लगभग 600 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' अब चीन में रिलीज़ होगी। ये फिल्म 31 अगस्त से चीन के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
इससे पहले सलमान की 'बजरंगी भाईजान' वहां रिलीज़ हुई थी। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान देसी से विदेशी रेसलिंग(फाइटिंग) के खिलाड़ी बने थे जो एक बार तो हौसलापस्त हो जाता है और लेकिन उसकी पत्नी उसे मोटिवेट करती हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा ने सलमान खान की पत्नी का रोल निभाया था।
बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने दुनियाभर में कुल 585 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही 'बजरंगी भाईजान' की यह फिल्म यश राज फिल्म्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है। यश राज फिल्म्स बीते चार दशकों से भारतीय सिनेमा में फिल्में बना रहा है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुल्तान' भारत में 6 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी। इसने घरेलू लेवल पर 421 करोड़ रुपए (ग्रास कमाई) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 164 करोड़ रुपए की कमाई शामिल हैं।
इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए (ग्रास कमाई) के आंकड़े को छू लिया था।
गौरतलब है कि यश राज बैनर को रोमांटिक और एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस बैनर के तले 'चांदनी', 'लम्हे', 'सिलसिला', 'कभी कभी', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में बनी हैं। यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' थी जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था। फिलहाल बैनर की बागडोर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा के हाथों में हैं।
Comment Now