सेंसेक्स मंगलवार को 37,606.58 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था
- पिछले 7 सत्रों में सेंसेक्स को 1,110.21 अंक का फायदा हुआ
मुंबई. शेयर बाजार पिछले हफ्ते से हर रोज नई ऊंचाई छू रहा है। सेंसेक्स बुधवार को 37,643.87 पर खुला और 37711.87 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया। निफ्टी भी अब तक के सबसे उच्च स्तर 11,390.55 पर पहुंच गया। निफ्टी की ओपनिंग 11,359.80 पर हुई। बीएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, पीएसयू, मेटल और बैंकिंग शेयर करीब 1% तक चढ़े। बजाज ऑटो, वेदांता, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.64% तक तेजी आई। हालांकि ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से मिड सेशन में बाजार गिरावट में आ गया।
आरबीआई की घोषणाओं पर नजर : ब्रोकर्स का कहना है कि आरबीआई की समीक्षा बैठक की घोषणाओं से पहले घरेलू निवेशक दांव लगा रहे हैं। विदेशी निवेशक भी खरीदारी कर रहे हैं। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को खत्म होगी। इसके बाद ब्याज दरों का ऐलान किया जाएगा। छह जून की बैठक में रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की गई थी।
विदेशी बाजारों का हाल : अमेरिका-चीन के बीच बातचीत की कोशिशें शुरू होने से टैरिफ वॉर का खतरा कम हुआ है। इससे एशियाई बाजारों में तेजी आई। अमेरिकी शेयर बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 108 अंक ऊपर 25,415 पर बंद हुआ। नैस्डैक की क्लोजिंग 42 प्वाइंट ऊपर 7,672 पर हुई। एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 14 अंक की बढ़त के साथ 2,816 पर कारोबार खत्म किया।
Comment Now