रायपुर। बीस साल के संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों को शिक्षक एलबी बनने का तोहफा मिला है। उन्हें पहली बार महीने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले बढ़ा हुआ वेतन मिला। इससे खुश शिक्षाकर्मियों ने स्कूलों में जश्न मनाया। शिक्षाकर्मी अब न सिर्फ शिक्षक बन गए हैं बल्कि उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ भी मिलने लगा है। इससे पहले उन्हें कभी भी महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में वेतन नहीं मिला था।
कई बार तो कई-कई महीने तक वेतन के आवंटन का इंतजार करना पड़ता था। इस बार महीने खत्म होने से पहले ही मोबाइल पर वेतन का मैसेज आया तो शिक्षक एलबी खुशी से झूम उठे। संविलियन के बाद वेतन तो बढ़ा ही है साथ ही वेतन के साथ शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाले सभी भत्ते भी मिले।
मकान भत्ता, चिकित्सा भत्ता, गतिरोध भत्ता आदि जुड़कर वेतन आया। इसके साथ ही समग्र वेतन के अनुरूप कटौती भी शुरू हो गई है। पहले उनके मूल वेतन का सिर्फ 10 फीसद ही भविष्य निधि खाते में जाता था अब पहले से तीन-चार गुना राशि भविष्य के लिए सुरक्षित हो रही है। समूह बीमा और ग्रेज्युटी का लाभ भी उन्हें मिलने लगा है।
Comment Now