मंडला, 28 जुलाई से सावन माह शुरू हो चुका है और इस सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है। धर्मशास्त्रों में सावन माह का अत्यधिक महत्व बताया गया है। इसमें भी सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का सबसे अधिक श्रेष्ठ बताया है। आज सावन माह का पहला सोमवार है। आजाद वार्ड के बाबाघाट निवासी पं.संतोष महाराज ने बताया कि भगवान महादेव को सावन का महीना बहुत ही प्रिय है। सावन में भगवान शंकर की पूजा करने पर विशेष फलों की प्राप्ति होती है।
पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश से मां नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया हैं। इससे तटों पर बने कुछ छोटे मंदिर डूब गए हैं। लेकिन कुछ अभी भी दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं में एक शिवलिंग है जो मां नर्मदा की लहरों के बीच अद्भुत दिखाई दे रही है। श्री शुक्ल ने बताया कि भगवान शिव को बिल्वपत्र बहुत प्रिय होता है इससे सावन के महीने में शिवलिंग पर चढ़ाने पर हर तरह की मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा भगवान शिव को शमी के पत्ते पसंद होते हैं इसलिए सावन के हर दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं। इसी के साथ सावन के महीने में वैसे तो दूध चढ़ाने की परंपरा है। इसके अलावा शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी तरह की सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Comment Now