मुंबई। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में नजर आई तेजी अब फिकी पड़ती नजर आ रही है। सोमवार को बाजार भले ही गिरावट के बाद संभलकर बंद हुए हों लेकिन मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है।
खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143 अंक गिरकर 37352 के स्तर पर और निफ्टी 39 अंक की कमजोरी के साथ 11278 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली इन्फोसिस और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। इन्फोसिस 1.00 फीसद की कमजोरी के साथ 1339 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड 1.51 फीसद की गिरावट के साथ 221.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.36 फीसद और स्मॉलकैप 0.15 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी है। जापान का निक्केई 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 22452 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 2868 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.55 फीसद की कमजोरी के साथ 28573 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.24 फीसद की कमजोरी के साथ 2289 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.57 फीसद की कमजोरी के साथ 25306 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.58 फीसद की कमजोरी के साथ 2802 के स्तर पर और नैस्डैक 1.39 फीसद की कमजोरी के साथ 7630 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
Comment Now