Monday, 26th May 2025

बस्तर-सरगुजा में लीथियम युक्त माइका खनिज के प्रमाण मिले

Sat, Jul 28, 2018 5:36 PM

इसका उपयोग अंतरिक्ष यान और मोबाइल सिम बनाने में होता, कार्बन का कम उत्सर्जन करता है इसलिए दुनिया में डिमांड अधिक

रायपुर.बस्तर और सरगुजा में लीथियम युक्त माइका खनिज के प्रमाण मिले हैं। इस खनिज का उपयोग अंतरिक्ष यान और मोबाइल सिम बनाने में होता है। ये खनिज कार्बन का कम उत्सर्जन करता है, इसलिए दुनिया में इसकी काफी मांग है। सामरिक महत्व के कारण खनिज मिलने के स्थानों का नाम गोपनीय रखा है। भारतीय भू-सर्वेक्षण महानिदेशालय ने प्रदेश के खनिज विभाग को पूर्वेक्षण की अनुमति भी दे दी है। इस खोज से राज्य के खनिज वैज्ञानिक उत्साहित हैं।

इसके अलावा बलरामपुर जिले में टंगस्टन, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी और गरियाबंद में हीरे की किंबरलाइट क्लोन रॉक की खोज कर रहा है। उपमहानिदेशक शब्बीर हुसैन के मुताबिक महासमुंद के सराईपाली में गोल्ड, ग्लूकोनाइट सरगुजा में ग्रेफाइट, जशपुर में बाक्साइट की खोज का कार्य चल रहा है। खनिज निदेशालय की टीमें इस साल छत्तीसगढ़ में निकल, क्रोमियम, लीथियम और मालेंडेनम की खोज में भी जुटी हुई हैं।

इन खनिजों के मिलने के भी संकेत :सीरियम (सीई), डिस्प्रोशियम (डीवाई), इरबियम (ईआर), युरोपियम (ईयू), गैडोलिनियम (जीडी), होल्मियम (एचओ), लैंथेनम (एलए), लुटीशियम (एलयू), निओडियम (एनडी), प्रासियोडाइमियम (पीआर), प्रोमीथियम (पीएम), समेरियम (एसएम), स्कैंडियम (एससी), टर्बियम (टीबी), थुलियम (टीएम), इटरबियम (वाईबी) और इट्रियम (वाई)।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery