चेन्नई. लंबे समय से बीमार डीएमके चीफ एम करुणानिधि (94) को शनिवार सुबह आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार देर रात उन्हें यहां के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे एमके स्टालिन ने बताया कि करुणानिधि की सेहत स्थिर है। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें लो ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत है। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। करुणानिधि की तबीयत में सुधार के लिए राज्य में उनके समर्थकों ने पूजा और हवन शुरू कर दिया है। भारी तादाद में समर्थक अस्पताल के बाहर भी जमा हो गए हैं।
करुणानिधि के पर्सनल फिजिशियन डॉ. गोपाल ने बताया- "करुणानिधि की स्थिति गंभीर है। उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था।" शुक्रवार शाम को एमके स्टालिन ने बयान जारी कर कार्यकर्ताओं से कहा था कि वह करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा था कि करुणानिधि की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बुखार और इन्फेक्शन इन्फेक्शन कम हुआ है।
मोदी ने जोहानिसबर्ग से हालचाल पूछा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में थे। मोदी ने ट्वीट में कहा- "स्टालिन और कनिमोझी से करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ की कामना करता हूं।" राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Comment Now