संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफ़िस पांचवे हफ़्ते में भी अपनी उपस्थिति बनाए रखी। इसने अब तक 337 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पांच हफ़्ते पूरे कर लिए हैं। पांचवे हफ़्ते की कहानी को मिला कर संजू ने अब तक 337 करोड़ रुपए हासिल किये हैं। जाह्नवी कपूर की धड़क आने के बाद संजू की कमाई की रफ़्तार को ब्रेक लग गया और इस कारण फिल्म कई रिकॉर्ड्स बनाने से चूक गई। जिसमें टाइगर जिंदा है(339.25 करोड़) और पीके (340.80 करोड़) शामिल है। पहले ये माना जा रहा था कि संजू, बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी मूल की फिल्म दंगल के 387 करोड़ 38 लाख रुपए के कलेक्शन को पार कर जायेगी लेकिन अब इसके कोई आसार नहीं है। संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी और पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रुपए की कमाई की l इसी फिल्म के कारण रणबीर कपूर पहली बार 200 और बाद में 300 करोड़ क्लब में पहुंच गए l ये राजू हिरानी के लिए भी नया रिकॉर्ड बना l फिल्म संजू में रणबीर कपूर के साथ परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना ने भी काम किया है।
इस बीच हॉकी के नामी खिलाड़ी संदीप सिंह की ज़िंदगी पर बनी फिल्म सूरमा ने दो हफ़्ते पूरे करने के साथ 28 करोड़ 26 लाख रूपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है l फिल्म को इस गुरुवार को 55 लाख रुपए मिले l दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर सूरमा ने पहले हफ़्ते में 21 करोड़ 21 लाख और दूसरे हफ़्ते में सात करोड़ पांच लाख रुपए हासिल किए l सूरमा, दिलजीत की फिल्म फिल्लौरी के लाइफ़ टाइम कलेक्शन 27 करोड़ और शाद अली की ओके जानू के 23 करोड़ 64 लाख के कलेक्शन को पार कर गई l
Comment Now